चाईबासा, नवम्बर 19 -- चाईबासा। सदर अस्पताल परिसर में स्थित कुपोषण उपचार केंद्र में इलाजरत बच्चों के माताओ को काउंसलर ज्योत्सना सिंह बेसरा के द्वारा बुधवार को एमटीसी भवन में काउंसलिंग किया गया। काउंसलर ज्योत्सना सिंह बेसरा ने बताया कि काउंसलिंग से पूर्व बच्चों के माताओं से कुपोषित बच्चों के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई।इसके बाद बच्चों के माताओ को बच्चों को किस प्रकार से रखना है, समय-समय पर खाना और दवा खिलानी है, बच्चों को हमेंशा साफ सुथरा कपड़े पहनाने के बारे में भी बताया गया। उन्होंने बताया कि खान पान और सही से देखभाल नहीं होने से भी बच्चे कुपोषित हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे का जन्म से लेकर 5 साल की उम्र तक सही से देखभाल करना चाहिए। कमजोर बच्चों को खान-पान सही से भी बच्चे को नहीं मिलने से कुपोषित होने का खतरा बना रहता है।।कम...