चाईबासा, जुलाई 29 -- चाईबासा। सदर अस्पताल परिसर में स्थित कुपोषण उपचार केंद्र में मंगलवार को एमटीसी विभाग के द्वारा इलाजरत बच्चों के माताओ के बीच साड़ी वितरण किया गया। यह जानकारी एमटीसी में पदस्थापित एएनएम स्मिता कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि एमटीसी में इलाजरत बच्चों और उसके माताओं के बीच हमेंशा स्वास्थ्य विभाग और एमटीसी के साथ अन्य सामाजिक संस्थाओं के द्वारा वस्त्र प्रदान किया जाता है।इसी कड़ी में मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा माताओं को साड़ी प्रदान किया गया।इस अवसर पर एएनएम कैटरिना, ज्योत्सना सिंह बेसरा, सुलेखा सुंडी, सय्यद मीर कुतुबुद्दीन और प्रशिक्षु एएनएम उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...