बागपत, मई 7 -- आगजनी की सूचना पर समय रहते काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को कंट्रोल रूम को मोबाइल डाटा टर्मिनल डिवाइस (एमटीडी) से लैस कर दिया गया है। जिसके बाद डायल-112 पर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां गूगल मैप की मदद से तेजी से आग लगने के स्थान पर पहुंचेगी। जिससे समय रहते आग पर काबू भी पाया जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आपातकालीन नंबर-112 के साथ ही जिले के थानों से मिली सूचना के आधार पर दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया जाता है। कई बार दूरस्थ क्षेत्र में या सही पता व रास्ते की जानकारी न होने और जाम मिलने के कारण दमकल की गाड़ियां देरी से पहुंचती हैं। इस पर लोगों का आरोप रहता है कि दमकल की गाड़ियां सूचना मिलने के बाद भी समय पर नहीं पहुंची। रिस्पांस टाइम को कम करने व आगजनी की घटना पर समय रहते काबू पाने के ...