बेगुसराय, दिसम्बर 17 -- बरौनी। स्थानीय यमुना भगत स्टेडियम में बुधवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इसमें एमटीटी कॉलेज मधुबनी की टीम समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर को 1-0 से पराजित कर प्रतियोगिता की विजेता बनी। यह टूर्नामेंट एपीएसएम कॉलेज बरौनी के नेतृत्व में आयोजित की गई थी। मैच के बाद समापन समारोह में विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. मृत्युंजय कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि प्रो. कृष्णदेव प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश कुमार, मनीष राज, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. मोहन कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे। संचालन डॉ. नंदकिशोर पंडित ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...