जमशेदपुर, अगस्त 17 -- जमशेदपुर में दुर्गापूजा को लेकर बोनस समझौते की शुरुआत हो गई है। टाटा स्टील के सहयोग से संचालित मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (एमटीएमएच) में शनिवार को बोनस समझौता हुआ। इस समझौते के तहत कर्मचारियों को इस साल 19 फीसदी बोनस मिलेगा। अधिकतम 1 लाख 1 हजार 518 और न्यूनतम 66 हजार 950 रुपये बोनस मिलेंगे। सभी कर्मचारियों के खाते में बोनस की राशि अगले सप्ताह चली जाएगी। एमटीएमएच कैंसर अस्पताल प्रबंधन और एमटीएमएच इम्पलाइज यूनियन के बीच हुए बोनस समझौते पर दोनों पक्षों के वरीय अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। बोनस समझौते के मसौदे पर एमटीएमएच के निदेशक डॉ. कोशी वर्गीज, मानद सचिव नितिन कुमार सिन्हा, मानद कोषाध्यक्ष निशा कुमारी, हेड एडमिनिस्ट्रेशन बीपी सिंह, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अभिषेक कुमार झाकुर, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अमिताभ च...