लखनऊ, जनवरी 30 -- - एमजे अस्पताल की ओर से सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य नहीं दिए जा रहे लखनऊ, संवाददाता। खदरा के एमजे अस्पताल के संचालन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सीएमओ कार्यालय से अस्पताल संचालक को दोबारा नोटिस भेजा जा रहा है। सीएमओ के मुताबिक अस्पताल संचालक से मरीज की मौत के मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज, डॉक्टर की डिग्री आदि जानकारी नोटिस देकर मांगी गई थी, लेकिन अभी तक कोई साक्ष्य मुहैया नहीं कराया गया है। ऐसे में अस्पताल संचालक को साक्ष्य देने के लिए एक और नोटिस भेजा जा रहा है। गोलागंज की मुस्कान ने सीएमओ और पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी कि एमजे अस्पताल में उसके पति आलम का गलत इलाज करने से 15 नवंबर को मौत हो गई थी। उससे लाखों रुपए की वसूली की गई थी। इस मामले की भी जांच अभी तक सीएमओ कार्यालय और मदेयगंज पुलिस से चल रही है। डिप्टी सी...