सीतामढ़ी, जनवरी 29 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जानकी स्टेडियम डुमरा में आयोजित 25वां जिला स्तरीय क्रिकेट लीग मैच मंगलवार को राइजिंग स्टार बनाम एमजेवाईएस के बीच खेला गया। इसमें राइजिंग स्टार ने तीन विकेट से एमजेवाईएस को हराया। इससे पहले एमजेवाईएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 134 रनों का लक्ष्य रखा। एमजेवाईएस की तरफ से रौनक ने 31, रितेश रोहित 20 व शिवम् ने 18 रनों का योगदान दिया। राइजिंग स्टार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुकुल व केशव ने 3-3 विकेट लिया। वही जवाब में उतरी राइजिंग स्टार की टीम 33 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। राइजिंग स्टार की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए राजेश ने 21, रोहित 23 तथा कृषि ने 20 रनों का योगदान दिया । एमजेवाईएस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए रितेश ने 4, शान ने 2 तथा ग...