बगहा, सितम्बर 5 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय शिक्षक दिवस के अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में एमजेके कॉलेज के दो प्राध्यापकों को विश्वविद्यालय ने शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया है। इसमें एमजेके कॉलेज के भूगोल विभाग की प्राध्यापिका डॉ. बरखा चपलोत और जूलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ. एच. रहमान को विश्वविद्यालय के कुलपति ने सम्मानित किया। डॉ. बरखा चपलोत ने भूगोल के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण शोध किए हैं। उनके शोध में नगरीय समस्याओं, जल संसाधन, प्रेडिक्शन मॉडलिंग, जनसंख्या से संबंधित विषयों को प्राथमिकता दी गई है। उनके कई शोधपत्र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। वे कई शोध पत्रिकाओं की सम्पादक मंडल की भी सदस्य हैं। निरंतर शोध के लिए छात्र छात्राओं को प्...