बगहा, जून 15 -- बिहार विश्वविद्यालय के मॉडल कॉलेजों में शामिल एमजेके कॉलेज में अभी भी कई ऐसे विषय हैं, जिसमें प्रध्यापकों की कमी है। विशेष कर कला संकाय में अंग्रेजी, संस्कृत, संगीत जैसे विषय है इसमें शिक्षक नहीं हैं। वहीं विज्ञान में भौतिकी विषय में पिछले कई वर्षों से कोई भी प्रोफेसर की बहाली नहीं हो पाई है। एमजेके कॉलेज में 60 से ज्यादा प्रोफेसर के पद सृजत हैं। सब्सिडियरी विषय के प्रोफेसर नहीं रहने के कारण छात्रों को बेहतर अंक हासिल नहीं हो पाता है। छात्रों को शिकायत रहती है कि ऑनर्स में कितना भी पढ़ाई करें सब्सिडियरी विषय में कम अंक आने से वह पिछड़ जाते हैं। पिछले एक दो वर्षों में सीबीसीएस सिस्टम लागू होने के बाद सब्सिडियरी विषयाें में कला और विज्ञान के बैरियर को तोड़ दिया गया। इसके बाद से विज्ञान संकाय के छात्र भी अपने एमजीसी और एमआईसी...