अयोध्या, सितम्बर 10 -- भदरसा, संवाददाता | एमजेएस एकेडमी नन्दीग्राम भरतकुण्ड में स्टूडेंट्स काउंसिल एवं मॉनिटर सेरेमनी का आयोजन किया गया। अनुशासन,नेतृत्व क्षमता एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बच्चों को विभिन्न पदों के लिए चयनित कर सैशे एवं बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी मॉनिटर्स ने विद्यालय के अनुशासन का पालन,कर्तव्यों का निर्वहन और सहपाठियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय में हेड ब्यॉय अखण्ड प्रताप सिंह,हेड गर्ल डॉली सोनी,हेड प्रीफेक्ट बॉय आबिदश तकमील,हेड प्रीफेक्ट गर्ल वैष्णवी उपाध्याय,स्पोर्ट्स कैप्टन ब्यॉय शुभम यादव,स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल आकृति श्रीवास्तव,स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन ब्यॉय आरव शर्मा,स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन गर्ल राधिका यादव,डिसिप्लिन कैप्टन ब्यॉय सूरज यादव,डिसिप्लिन कैप्टन गर्ल सूरज यादव,वाइस डिसिप्लि...