गुड़गांव, अगस्त 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी की अधिकांश मुख्य सड़कों की हालत बदहाल है। एमजी रोड समेत 90 जगहों पर बदहाल सड़कों के कारण हादसे का डर बना हुआ है। यह खुलासा यातायात पुलिस की सर्वे रिपोर्ट में हुआ है। यातायात पुलिस उपायुक्त डॉ. राजेश कुमार मोहन ने सड़कों की स्थिति से जिला उपायुक्त अजय कुमार को अवगत करवाया है। यातायात निरीक्षक पूर्व एक की तरफ से यातायात पुलिस उपायुक्त को सौंपी सर्वे रिपोर्ट में बताया है कि सिकंदरपुर रैपिड मेट्रो स्टेशन के नीचे, सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन से एमजी रोड, मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 64, पिलर नंबर 114 के समीप सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। इस वजह से वाहन चालकों को दिक्कत आ रही है। इस कारण यातायात की रफ्तार धीमी हो गई है। यातायात निरीक्षक पूर्व दो के मुताबिक इफको चौक यातायात सिग्नल, डीस...