गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। एमजी रोड पर निर्माणाधीन फुटपाथ और साइकिल ट्रैक का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने ग्रैप और एमजी रोड पर विकसित रिहायशी सोसाइटी और कॉलोनियों के निवासियों के विरोध का हवाला देते हुए इसके निर्माण की समयावधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। जीएमडीए ने 31 मई, 2023 को एमजी रोड पर फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनाने का काम एक कंपनी को सौंपा था। इस कंपनी ने सात महीने की समयावधि में इस कार्य को पूरा करना था, लेकिन 21 महीने बीतने के बावजूद निर्माण अधर में है। इसकी वजह से लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विकास मलिक ने इस रोड के निर्माण की समयावधि को बढ़ा दिया है। टेंडर शर्तों के मुताबिक निर्धारित समयावधि में ...