गुड़गांव, अगस्त 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। एमजी रोड पर सेंट्रल मॉल के समीप गड्ढों की वजह से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। दुपहिया वाहनों के स्लिप होने का खतरा बना हुआ है। इस सिलसिले में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) में शिकायत पहुंच रही है, लेकिन अधिकारी बारिश के रूकने का इंतजार कर रहे हैं। जीएमडीए ने 12 दिसंबर, 2024 को सचिन बंसल ठेकेदार को करीब 22 करोड़ में नौ सड़कों की मरम्मत करने का काम आवंटित किया था। इनमें एमजी रोड (सेक्टर-25-28 की मुख्य सड़क) शामिल है। इस ठेकेदार ने 19 दिसंबर से मरम्मत का काम शुरू करना था, जिसे 15 सितंबर तक खत्म करना था। एमजी रोड के अलावा इस टेंडर में सेक्टर-30-31, 33-34, 57 के पार्ट एक और दो, सेक्टर-49-50, सेक्टर-69-70, सेक्टर-70-75, सेक्टर-70-70ए, सेक्टर-24 और 26 को विभाजित करने वाली सड़...