हाथरस, अक्टूबर 2 -- हाथरस। विजयदशमी के मौके पर शहर के एमजी पॉलीटेक्निक मैदान सहित जिलेभर में 19 स्थलों रावण दहन होगा। रावण दहन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। शहर के एमजी पॉलीटेक्निक के मैदान पर देर शाम साठ फीट के रावण के पुतले का दहन होगा। बुधवार को मैदान पर देर शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिलेभर में विजयदशमी के पर्व पर शहर सहित जिलेभर में अलग अलग स्थानों पर 19 जगह रावण के पुतले का दहन होगा। शहर के एमजी पॉलीटेक्निक मैदान, हाथरस जंकशन पंचायतघर, रामलीला ग्राउंड, रामलीला मैदान पथवारी के पीछे, मुरसान में जीएस इंटर कॉलेज मैदान, सादाबाद में एसडीएम कोर्ट के सामने, सहपऊ के गांव नगला सलेम, हसायन में भूदेवी डिग्री कॉलेज के सामने खेत में, छीतीपुर में बैकुंठ धाम मंदिर के पीछे, सिकंद्राराराऊ में ...