गोरखपुर, मई 1 -- गोरखपुर। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए बीएससी (मैथ व बायो ग्रुप), बीएससी (गृह विज्ञान), बीकॉम, बीसीए एवं बीबीए हेल्थ केयर मैनेजमेंट तथा स्नातकोत्तर स्तर पर एमएससी गणित, भौतिकी, रसायन, वनस्पति एवं जंतु विज्ञान प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. उमेश गुप्त ने बताया कि किसी भी कार्य दिवस में अभ्यर्थी कॉलेज से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज में बीएससी के परंपरागत विषयों गणित, भौतिकी, केमिस्ट्री, जुलॉजी, बॉटनी के साथ-साथ इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, फिजिकल एजुकेशन और मनोविज्ञान विषय भी उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...