मुजफ्फर नगर, जुलाई 31 -- एमजी पब्लिक स्कूल में बुधवार को कक्षा-पांच के छात्रों के लिए पर्यावरण विषय पर हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सभी विद्यार्थियों ने अपनी भाषण कला का प्रदर्शन कर पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता का परिचय दिया। बुधवार को आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में पर्यावरण विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रकृति के प्रति बच्चों की चिंता और जागरूकता ने हर किसी को प्रभावित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण और वन्य जीवन की रक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। पर्यटन को संतुलित और जिम्मेदार बनाकर ही हम प्रकृति की सुंदरता को सुरक्षित रख सकते हैं। कार्यक्रम ...