मुजफ्फर नगर, जुलाई 2 -- एमजी पब्लिक स्कूल में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में नीट-2025 उत्तीर्ण करने वाले विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने सम्मानित किया। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को सफलता का शिखर छूने वाले इन विद्यार्थियों के परिश्रम से सीख हासिल करते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने नीट-2025 में सफलता अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं में राशि गायेल, हर्ष गोयल और चीना कुमारी को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय की छात्रा रही राशि गोयल ने 99.81 प्रतिशत के साथ 577/720 अंक प्राप्त किए, हर्ष गोयल ने 99.78 प्रतिशत के साथ 574/720 अंक पाए और छात्रा चीना कुमारी ने 99.02 प्रतिशत के साथ 534/720 अंक प्राप्त करते हुए नीट-2025 में सफलता अर्जित की है। इन विद्यार्थि...