बेगुसराय, मई 4 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के तेजनारायण उच्च विद्यालय, शालिग्रामी के मैदान में शालिग्रामी स्टूडेंट क्लब अंतर्राज्यीय फूटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शनिवार को एमजी पटना व नेपाल के बीच खेला गया। खेले गये मैच में एमजी पटना की टीम ने नेपाल को 5-1 से शकस्त देकर टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया। मैच में पहला गोल पहले हाफ में पटना के खिलाड़ी ने दाग टीम को बढ़त दिलायी। पटना की बढ़त लगातार बनती रही। पटना के खिलाड़ियों ने लगातार अंतराल में गोल दाग मैच को एक तरफा बना दिया। वहीं, नेपाल की टीम मात्र एक ही गोल दाग सकी। परिणामस्वरूप मैच एमजी पटना की टीम टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रही। टूर्नामेंट में बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले पटना के मो. सिद्दिकी को वेस्ट 22 खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। खेल समाप्ति के बाद पुरस्कार समारोह का आयो...