दुमका, अगस्त 25 -- रानेश्वर। एमजी डिग्री कॉलेज रानेश्वर में सोमवार को शिविर लगाकर फाइलेरिया की गोली खिलाई गई। कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की और से इस कैंप की आयोजन की गई थी। शिविर आयोजन में एनएसएस इकाई तीन के कार्यक्रम पदाधिकारी रूपम कुमारी की अहम योगदान रहा। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर नब कुमार पाल ने स्वयं दवा का सेवन किया । और अन्य को दवा सेवन के लिए उत्साहित किया। एनएसएस इकाई 4 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रशांत पातर ने अपने स्वयंसेवकों को फाईलेरिया से सम्बंधित जानकारिया दी गई। इकाई 5 के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर आशीष कुमार मंडल वालंटियर्स को उत्साहित किया। शिविर में एनएसएस के स्वयंसेवक ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...