दुमका, अक्टूबर 4 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। एमजी कॉलेज रानेश्वर के इग्नू केंद्र में नामांकन की तिथि बढ़ा दी गई है। नामांकन की तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय देवघर से यह आदेश जारी की गई है। मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र 87019 में बीए, सामान्य, बीएससी सामान्य एवं बीकॉम सामान्य एवं एम ए- इतिहास, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, मनोविज्ञान एवं एमकॉम में नामांकन जारी है। और नामांकन 31 अक्तूबर तक चलेगी। इग्नू के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर नामांकन किया जा जा सकता है। छात्र-छात्राओं को सूचित किया गया है कि असाइनमेंट जमा नहीं किए हैं वह 31 अक्तूबर तक मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र 87019 में जाकर तिथि के पहल...