मोतिहारी, जनवरी 27 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) के सांस्कृतिक और साहित्यिक परिषद की ओर से आयोजित साहित्य महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस महोत्सव में विद्यार्थियों ने कविता पाठ, एक्सटेम्पोर, भाषण और वाद-विवाद जैसे कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सम्मानित प्रतिभागियों में कविता पाठ में लोकेश पांडे,मनीषा देवाकर,रूपेश, एक्सटेम्पोर में मृत्युंजय आज़ाद,सौरभ कुमार,अपूर्वा त्रिवेदी, भाषण में,प्राची मिश्रा, सौरभ कुमार, श्रेया पांडे, वाद-विवाद में कुलदीप कुमार,कानू वैभव व मनीष कुमार हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने कहा, यह महोत्सव केवल साहित्य का उत्सव नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों ...