मोतिहारी, मई 8 -- मोतिहारी,नप्रि। युवाओं में योग के प्रचार-प्रसार के लिए महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय (एमजीसीयू) के वश्विवद्यिालय खेल बोर्ड द्वारा 8 मई 2025 को चाणक्य परिसर में ' योग: जीवन की श्वास ' थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभन्नि विभागों के लगभग 30 प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया और कला के माध्यम से योग के प्रति अपने विचारों और कल्पनाओं को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. सपना सुगंधा ने किया और डॉ. राकेश पांडेय, डॉ. अरविंद कुमार शर्मा एवं डॉ. सुनील दीपक घोडके की देखरेख में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. पवन कुमार और डॉ. मनीषा रानी ने किया। इस रोमांचक प्रतियोगिता में प्राणीशास्त्र विभाग के विवेकानंद साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रसायन शास्त्र विभाग की अंजलि कुमारी ने द्वि...