मोतिहारी, जनवरी 27 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) ने 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह व देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने गांधी भवन परिसर स्थित राधा बन में एक पवित्र रुद्राक्ष का पौधा लगाया। यह आयोजन पर्यावरणीय स्थिरता और महात्मा गांधी के प्रकृति के साथ सामंजस्य के आदर्शों के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस अवसर पर कैंपस निदेशक प्रो. प्रसून दत्त भी उपस्थित रहे। प्रो. श्रीवास्तव ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए सभी को प्रकृति के संरक्षण में योगदान देने की अपील की। प्रो. दत्त ने रुद्राक्ष वृक्ष के सांस्कृतिक व पर्यावरणीय महत्व को रेखांकित किया और विश्वविद्यालय के हरित परिसर बनाने के प्रयासों की सराहना की। इस कार्...