मोतिहारी, मई 20 -- मोतिहारी,नप्रि। महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय द्वारा प्रकाशित और जनसम्पर्क प्रकोष्ठ द्वारा वितरित व प्रसारित 'एमजीसीयू न्यूज लेटर' के द्वितीय अंक का लोकार्पण कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने किया। द्विभाषी एवं छमाही इस अंक के लोकार्पण कार्यक्रम में सलाहकार बोर्ड के सदस्य, संपादक, सह-संपादक व सम्पादकीय टीम के सदस्य शामिल थे। न्यूज लेटर के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा की न्यूज लेटर में जुलाई-दिसम्बर 2024 अवधि में वश्विवद्यिालय की विभन्नि अकादमिक गतिविधियों और वश्विवद्यिालय के उन्नयन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों से सम्बंधित समाचारों का प्रकाशन किया गया है। उन्होंने कहा कि न्यूज लेटर के प्रकाशन अवधि में वश्विवद्यिालय को भौतिक स्वरूप में लाने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। डीपीआर नर्मि...