मोतिहारी, अप्रैल 30 -- मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय, मोतिहारी के प्रबंधन वज्ञिान विभाग के एमबीए बैच 2023-25 के छात्र सरोज कुमार ने करियर क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। सरोज कुमार का चयन कोटक महद्रिंा बैंक में असस्टिेंट मैनेजर के पद पर हुआ है। उन्हें बैंक की मुजफ्फरपुर शाखा में कार्यभार संभालने का अवसर मिला है। सरोज कुमार, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सगहारी गांव के निवासी हैं। उन्होंने अपनी मेहनत, समर्पण और प्रबंधन कौशल से यह मुकाम हासिल किया है। कोटक महद्रिंा बैंक द्वारा उन्हें अच्छे वेतन और सुविधाओं के साथ नियुक्त किया गया है। इस उल्लेखनीय सफलता पर कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने सरोज कुमार को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरोज कुमार की इस सफलता से अन्य वद्यिार्थियों के लिए प्रेरणा मिलेगी। प्रबंधन व...