गोरखपुर, नवम्बर 14 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के स्वास्थ्य एवं जीवन विज्ञान संकाय के फोरेंसिक एवं बायोकेमिस्ट्री विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के मध्य शुक्रवार को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ. मनीष एवं निकिता वर्मा की देखरेख में हुई इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा प्रस्तुति कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल हमारा व्यक्तित्व निखरता है वरन प्रतियोगिता के तैयारी के दौरान हमारा विषय ज्ञान भी बढ़ता है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल बायोकेमिस्ट्री विभाग की कार्यवाहक विभागाध्यक्ष डॉ. प्...