गोरखपुर, जून 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) के शिशु एवं बाल रोग विभाग ने अनोखी पहल की है। विभाग की ओपीडी नंबर 41 में स्वर्ण प्राशन संस्कार शुक्रवार सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगा। आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम ने बताया कि स्वर्णप्राशन संस्कार एक आयुर्वेदिक टीकाकरण है। जो प्रत्येक माह पुष्य नक्षत्र की तिथि को होता है। यह प्राचीन, वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक पद्धति, विशेष औषधियों से निर्मित सुवर्ण मिश्रण के माध्यम से बच्चों को दी जाती है। इसका उद्देश्य बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता, बुद्धि, पाचन शक्ति, स्मरण क्षमता और संपूर्ण शारीरिक विकास को बेहतर बनाना है। स्वर्णप्राशन संस्कार नवजात से लेकर 16 वर्ष तक के ब...