गोरखपुर, नवम्बर 27 -- गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के कृषि संकाय के छात्र अनिकेत मल्ल को नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटी (एनपीयू) ने वर्ष 2025-26 के लिए स्टूडेंट अम्बेसडर के रूप में चयनित किया है। यह चयन उनकी पर्यावरणीय समझ, नेतृत्व क्षमता और सतत विकास के प्रति उनके सशक्त दृष्टिकोण के चलते हुआ है। नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटी, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की संयुक्त पहल है। इसका उद्देश्य विश्वभर के उच्च शिक्षा संस्थानों को जैव-विविधता संरक्षण, प्रकृति पुनर्स्थापन और सतत विकास के लिए प्रेरित करना एवं सक्षम बनाना है। अनिकेत अब नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटी स्टूडेंट अम्बेसडर प्रोग्राम के अंतर्गत विभिन्न ऑनलाइन वर्कशॉप्स, कैंपस-आधारित एक्टिविटीज़, जागरूकता अभियानों और प्रोजेक्ट्स में सक्रिय भूमिका...