गोरखपुर, नवम्बर 18 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के 102 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट प्रियेश राम त्रिपाठी और आशुतोष सिंह ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप बिजनौर में सैन्य दल के साथ ट्रैकिंग की तकनीक सीख रहे हैं। दोनों कैडेट बिजनौर के धार्मिक एवं पौराणिक दुर्गम क्षेत्रों की ट्रैकिंग कर सैन्य प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे है। ट्रैकिंग कैंप में चयनित कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए एमजीयूजी के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने कहा कि ट्रैकिंग कैंप हर सैनिक के लिए रोमांच और साहस से भरा होता है। शिविर में आने वाले चुनौतियों से कैडेट सैन्य जीवन के लिए स्वयं के विपरीत परिस्थित में ढालने का कार्य करते हैं। जिससे अनुशासन और सैन्य प्रशिक्षण की ताप में राष्ट्र सेवा का संकल्प जागृत होता हैं। एसो...