गोरखपुर, नवम्बर 8 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के कृषि संकाय एवं वी एम्ब्रेस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को इको अभ्यास, युवाओं को प्रकृति से जोड़ने, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत जीवनशैली के प्रति जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में यह चर्चा की गई कि कैसे प्रत्येक व्यक्ति छोटे-छोटे कदमों के माध्यम से स्वच्छ पर्यावरण, हरित जीवनशैली और सतत एवं विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे सकता है। कार्यशाला के दौरान विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन, वृक्षारोपण, स्वच्छता और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से संबंधित संदेश दिए गए। साथ ही, सभी छात्रों ने अपने कैंपस को स्वच्छ और हरित बनाए रखने का भी संकल्प लिया। कार्यक्...