गोरखपुर, नवम्बर 15 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के कृषि संकाय के पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने लखनऊ स्थित राष्ट्रीय महत्व के चार प्रमुख संस्थानों एनबीआरआई, सीमैप, आईआईएसआर और एनबीएफजीआर का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने औषधीय व सगंध पौधों पर चल रहे शोध, तेल निष्कर्षण तकनीक, उत्तक संवर्धन फसल विकास, मछलियों की आनुवांशिक विविधता, मत्स्य प्रजनन कार्यक्रम, मत्स्य अनुवांशिकी संरक्षण के साथ गन्ने की उच्च उत्पादकता, एकीकृत कीट व रोग प्रबंधन, यांत्रिकीकरण, ड्रिप व फर्टिगेशन जैसी आधुनिक तकनीकों के साथ पौध आनुवांशिकी, संर्वधन ऊर्जा तथा पर्यावरण के जुड़े उन्नत शोध के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का संयोजन कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार...