गोरखपुर, सितम्बर 16 -- गोरखपुर। आयुर्वेद शिक्षकों के सशक्तिकरण की दिशा में एक पहल महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) ने की है। विवि प्रशासन द्वारा सक्षम फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत दो दिन में दो कार्यशालाओं का आयोजन गुरु गोरखनाथ आयुर्विज्ञान संस्थान में किया गया। लाइफ साइंसेज सेक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के मास्टर ट्रेनर हरि पी गुप्ता के संचालन में हुई कार्यशाला में दोनों दिनों में कुल 32 आयुर्वेद फैकल्टी ने भाग लिया। गुरु गोरखनाथ आयुर्विज्ञान संस्थान के प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम ने कहा कि कार्यशाला में शामिल विषयों से सभी फैकल्टी को नई दृष्टि और प्रेरणा मिलेगी। बैंगलोर फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित कार्यशाला का समन्वयन सहायक प्रोफेसर डॉ. चैतन्य बेलेगल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...