गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में सोमवार को कॉलेज के पूर्व प्रबंधक व शिक्षाविद प्रेम नरायन श्रीवास्तव की 96वीं जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। केंद्रीय हिंदी संस्थान के उपाध्यक्ष व पूर्व कुलपति प्रो. सुरेंद्र दूबे, प्रबंधक मंकेश्वर नाथ पांडेय, प्रबंध समिति के अध्यक्ष गंगा दयाल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष हरिनंदन श्रीवास्तव, सदस्य पाण्डेय राजीव प्रसाद, कार्यवाहक प्राचार्य प्रो उमेश कुमार गुप्त, पूर्व प्राचार्य डॉ. गोपाल श्रीवास्तव, डॉ. अजय कुमार, प्रो. निखिल कांत शुक्ल आदि ने प्रेम नरायन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। संचालन प्रो. नमिता कुमार और आभार ज्ञापन प्रो महेश यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...