गोरखपुर, सितम्बर 18 -- गोरखपुर। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के 57वें स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न विभागों में विशिष्ट व्याख्यानों का आयोजन किया जाएगा। इसमें संबंधित विषयों के वक्ता कॉलेज के अतीत और वर्तमान की जानकारी साझा करेंगे। साथ ही मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। यह जानकारी प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सिंह ने दी। बताया की लगभग 17 विषयों से संबंधित विषय विशेषज्ञ व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा महाविद्यालय के छात्र/ छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य-संगीत इत्यादि प्रस्तुत करेंगे। स्थापना दिवस समारोह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रो. महेश यादव को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...