गोरखपुर, सितम्बर 10 -- गोरखपुर। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सिंह को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का कार्यपरिषद सदस्य बनाएं जाने पर बुधवार को महाविद्यालय के शिक्षक संघ ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। समारोह में गुआक्टा के पूर्व अध्यक्ष प्रो केडी तिवारी और पूर्व महामंत्री प्रो धीरेंद्र कुमार सिंह अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस उपलब्धि के लिए प्रो अनिल कुमार सिंह को बधाई दी। संचालन महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र नाथ शुक्ल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...