गोरखपुर, सितम्बर 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता महात्मा गांधी पीजी कॉलेज के 57 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विभागों में विशिष्ट व्याख्यान एवं अंतर कक्षा टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आयोजित अंतर कक्षा टेबल टेनिस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में श्रेयांश पांडे प्रथम, रणवीर यादव द्वितीय और ईशान भारती तृतीय स्थान पर रहे, वहीं बालिका वर्ग में स्मिता सिंह प्रथम, अंजली सिंह द्वितीय और प्रियंका सिंह तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक मंकेश्वर नाथ पांडे एवं प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सिंह ने पुरस्कार वितरण किया। मंकेश्वर नाथ पांडे ने छात्र-छात्राओं को आगे भी खेल में तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका श्रीवास्तव ने किया। अंत में का...