जमशेदपुर, दिसम्बर 6 -- जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल के नोडल पदाधिकारी और एनईपी निदेशक संतोष गर्ग ने शुक्रवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी सहित अन्य विभागों का जायजा लिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के काम में हो रही देरी पर चर्चा की और निर्देशित किया कि जल्द छात्रावास का काम पूरा किया जाए। इसके कारण काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने प्राचार्य और अधीक्षक से भी बात की और सेंट्रल लैब को चालू करने पर चर्चा की। उन्हें बताया गया कि चार मशीन नहीं आने से परेशानी हो रही है। उन मशीनों को जल्द मंगाने के लिए प्रक्रिया करने को कहा गया। यह भी कहा कि जिस काम के लिए टेंडर बाकी है, उनका टेंडर किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...