जमशेदपुर, मई 27 -- जमशेदपुर । एमजीएम हॉस्पिटल डिमना में विभाग शिफ्ट होने की तैयारी हो रही है लेकिन अभी तक यहां बनाए गए अत्याधुनिक किचन और लॉन्ड्री में ट्रायल भी नहीं किया गया है। अत्याधुनिक मशीन होने के कारण यहां काम करने के लिए प्रशिक्षित होना आवश्यक है लेकिन आज तक इस पर काम नहीं हुआ है। ऐसे में यदि मरीज यहां भर्ती होंगे तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जबकि कई दिन पहले ही इसका ट्रायल करने का निर्देश जिला प्रशासन ने अस्पताल प्रशासन को दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...