बोकारो, मई 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को सेक्टर 4 एफ स्थित एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल में समर कैंप का समापन हुआ। दस दिवसीय समर कैंप के दौरान छात्र-छात्रो ने बास्केटबॉल व फुटबॉल की बारीकियो करीब से समझा। कैंप के समापन पर बच्चो में काफी खुशी देखी गई। जानकारी देते हुए कोच सौरभ ने बताया कि दस दिवसीय कैंप के दौरान करीब 65 से अधिक बच्चो ने हिस्सा लिया। जिन्होंने खेल के तकनिक व नियमो की जानकारी प्राप्त की। साथ ही अभ्यास के दौरान उन्हें टीम बनाकर खेलने का मौका मिला। कैंप में शामिल बच्चे कई एजग्रुप से है। इस कारण टीम बनाने में सुविधा होगी। सौरभ ने बताया कि स्कूल की ओर से हमेशा शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी बढ़ावा दिया जाता है। इस कारण स्कूल के कई खिलाड़ी लगातार राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस अवसर पर बास्केटबॉल ...