जमशेदपुर, मई 5 -- जमशेदपुर। एमजीएम में लापरवाही से तीन मरीजों की मौत के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की संवेदनहीनता को लेकर आलोचना तेज हो गई है। एक टीवी इंटरव्यू में मंत्री ने जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू को लेकर अभद्र टिप्पणी की। भाजपा नेता गुंजन यादव ने निंदा करते हुए कहा कि यह न केवल एक महिला विधायक का अपमान है, बल्कि हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने मंत्री को ओछी मानसिकता और बेशर्मी का प्रतीक बताया। गुंजन ने कहा कि एमजीएम की नई इमारत पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में शुरू हुई थी, लेकिन हेमंत सरकार ने बिना सुविधाएं पूरी किए उद्घाटन कर दिया। अस्पताल में न ऑक्सीजन प्लांट है, न ब्लड बैंक शिफ्ट हुआ है और न ही ऑपरेशन थिएटर तैयार है। उन्होंने मंत्री से पूछा कि पा...