जमशेदपुर, मई 5 -- एमजीएम अस्पताल के जिस मेडिसिन भवन में शनिवार को छत गिरने से तीन मरीजों की मौत हो गई, उससे सटे गायनी विभाग की दीवार में रविवार सुबह दरार आ गई। इसके बाद से एक ओर छत से सटी पुरानी दीवार भी खिसक गई और छत और दीवार के बीच गैप हो गया है। भवन में दरार के बाद गायनी विभाग के ऑपरेशन थिएटर को तत्काल बंद कर दिया गया और सारे ऑपरेशन रोक दिए गए। सभी मरीजों को बगल के पीजी भवन में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं, करीब 40 से अधिक मरीजों को छुट्टी दे दी गई। यही नहीं, नई मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है। पीजी की छात्रा के सिर पर गिरा प्लास्टर का टुकड़ा एमजीएम अस्पताल में रोज करीब 15-20 डिलीवरी होती है। इसमें कई लोगों का ऑपरेशन भी होता है। सुबह पहली मंजिल पर एक महिला का ऑपरेशन हो रहा था कि पीजी की छात्रा के सिर पर प्लास्टर का टुकड़ा गिरा और दीवार ...