बोकारो, मई 4 -- बोकारो। एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 एफ में एक दिन स्टाफ के नाम श्रमजीवी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक फादर डॉ जोशी वर्गीस ने कहा शिक्षकेत्तर कर्मचारी विद्यालय में बेहतर शिक्षा का वातावरण तैयार करने में अहम योगदान करते हैं। विद्यालय को स्वच्छ रखने में इनकी अहम भूमिका है। साथ ही विद्यालय की विविध गतिविधियों में सहयोगी के रुप में सकारात्मक काम करते हैं। उप प्रधानाध्यापक राखी बनर्जी, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, शिक्षिका पूनम झा, सुनील कुमार व अरविंद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सेवा इन एक्शन बैज व उपहार प्रदान किया। विद्यार्थियों ने उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...