बोकारो, अगस्त 20 -- एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 एफ में इंडियन डेंटल एसोसिएशन बोकारो शाखा की ओर से नि:शुल्क दांत जांच शिविर लगाया गया। प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा दांत भोजन को चबाने आदि के काम आते हैं। साथ ही मानव के मुखड़े की सुंदरता बढ़ाते हैं। स्थायी दांत चार प्रकार के होते हैं। छेदक, भेदक, अग्रचर्वणक व चर्वणक दांत के जरिए भोजन को चबा सकते हैं। दांत पाचन तंत्र के लिए अनिवार्य अंग हैं। इसलिए दांतों की विशेष देखभाल करना चाहिए। दांतों को साफ रखना चाहिए। डा.प्रशांत कुमार ने कहा दांतों का रख-रखाव व सफाई जरुरी है। डा.ईशा सिंह ने कहा बच्चों को अपने दांतों को सुबह व शाम सही तरीके से ब्रश करना चाहिए। एसोसिएशन के अमरेश कुमार, डा.अभिषेक शेखर, डा.मलय समीर, डा.स्स्नेह लता, डा.एआर महतो, डा.अभिषेक व उनकी टीम के अन्य चिकित्सकों ने...