बोकारो, जनवरी 21 -- बोकारो। एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 4 एफ के सभागार में मीडिया क्लब की ओर से दस दिवसीय सिनेमेटिका 3.0 फिल्म उत्सव का आयोजन किया गया। मंगलवार को मुख्य अतिथि फिल्म निर्माता व निर्देशक गौरव, प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस, उप प्राचार्या राखी बनर्जी, शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य पीए जकारिया, पी ई ईप्पन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य फादर डा. जोशी वर्गीस ने कहा सिनेमा मनोरंजन के साथ शिक्षा, सामाजिक परिवर्तन व सांस्कृतिक आदान-प्रदान का सशक्त माध्यम है। सिनेमा कला, व्यवसाय व मनोरंजन का संगम है। यह तनाव दूर करता है। साथ ही समाज की बुराइयों को उजागर कर उन्हें सुधारने का काम करता है। सिनेमा सामाजिक कुरीतियों को नष्ट करने का संदेश देता है। साथ ही फिल्म निर्माता, कला...