बोकारो, अगस्त 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। एक दिवसीय बोकारो जिला गतका प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को एमजीएम स्कूल बोकारो में किया गया। बोकारो जिला गतका संघ के सचिव राजीव सिंह ने बताया इस प्रतियोगिता में 200 अंक के साथ 17 गोल्ड, 9 सिल्वर 17 ब्रोंज जीतकर चैम्पियन बना। 150 अंक व 4 गोल्ड,6 सिल्वर व 11 ब्रोंज मेडल के साथ पिट्स मॉडल गोमिया दूसरा उपविजेता व 100 अंक व 5 सिल्वर व 10 ब्रोंज मेडल के साथ डीपीएस चास तीसरा उप विजेता बना। इस प्रतियोगिता में बोकारो जिले के विभिन्न स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल चास, एमजीएम बोकारो, पिट्स मॉडल गोमिया, बोकारो मार्शल आर्ट अकैडमी के साथ अन्य कई स्कूलों से 200 बच्चों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बोकारो जिला ओलम्पिक एसोसएिशन के अध्यक्ष बिपीन कुमार सिंह व प्राचार्य जोशी वर्गीश ने बच्चों को ओवरऑल ट्राफी ...