बोकारो, मई 14 -- एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर चार एफ के विद्यार्थियों ने सीबीएसई मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया। 97 प्रतिशत अंक के साथ विज्ञान संकाय में प्रशांत कुमार व वाणिज्य संकाय में पिऊ साहु संयुक्त रुप से स्कूल टापर रहे। प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा कि विज्ञान संकाय में मोहित कुमार ने 95, राइमा मंडल ने 93, रिक्की राज ने 92.40, शेखर सागर, सिदराह तरन्नुम व शुभम सौरभ ने 92, दीपक कुमार सिंह, हर्षिता कुमारी राज व हर्षित राज ने 91.20,रोशन कुमार शर्मा, प्रतीक बिहानी व सफदर हाशमी ने 90 प्रतिशत प्राप्त किए। कला संकाय में मोहिनी कुमारी ने 91 प्रतिशत अंक हासिल किया। इंटरमीडिएट में 240 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। मैट्रिक की परीक्षा में प्रियम हरनंदका व पूर्वी रिट...