बोकारो, जुलाई 22 -- बोकारो। एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 एफ के विद्यार्थियों ने राज्य सरकार की ओर से टाटी सिल्वे रांची में संचालित झारखंड टूल्स रुम औद्योगिक संयंत्र का भ्रमण किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा झारखंड सरकार ने मेकान की देखरेख में टाली सिल्वे में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त टूल्स रुम व प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया है। इस संस्थान में विद्यार्थी डिजाइन व विनिर्माण के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। संस्थान डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग, मशीनिस्ट, वेल्डर, फीटर, निरीक्षण एवं गुणवत्ता नियंत्रण, फाइव एक्स, सिक्स सिग्मा, सीएनसी रख-रखाव,पीएलसी प्रोग्रामिंग, मोल्ड्स का डिजाइन व निर्माण, प्रेस टूल्स, मोबाइल फोन रिपेयरिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर व नेटवर्क प्रबंधन आदि के क्षेत्र में उद्योग उन्मुख कौशल वि...