बोकारो, जुलाई 9 -- एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 एफ में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक फादर डॉ.जोशी वर्गीस ने कहा सिल्वर जोन की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय साइंस ओलिंपियाड में स्कूल के शानदार प्रदर्शन किया। साइंस ओलंपियाड में अक्षत राज व अयान महतो ने स्वर्ण, कुमार अर्जित ने रजत, आयत शेख ने कांस्य, कक्षा सातवीं के जोसिआ तिर्की ने स्वर्ण,आदित्य कृष्णा ने रजत,अक्षय आनंद ने कांस्य, कक्षा आठवीं के आदित्य बर्मन ने स्वर्ण,पलक वर्मा ने रजत, स्पर्श राज ने कांस्य, कक्षा नौवीं के ख्वाजा मोहम्मद इब्राहिम ने स्वर्ण, रोहित राय ने रजत, मयंक मोदी ने कांस्य, कक्षा दसवीं की प्रीतिका मल्लिक ने स्वर्ण, सृष्टि सांधवी व अदिति राज ने रजत, उज्ज्वल व अजक्स अहमद ने कांस्य व अमीरा फातिमा ने स्वर्ण, सत्यम शाही ने रजत व नवनीत निशांत ...