बोकारो, सितम्बर 17 -- सीबीएसई बोर्ड ने एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर चार के प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस को बोकारो जिला का उप नगर समन्वयक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 15 सितंबर से तीन वर्ष के लिए की गई है। प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस 1999 से शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। उन्होंने डाक्टरेट की उपाधि हासिल की है। वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और नागालैंड में विभिन्न विद्यालयों का नेतृत्व करने व एमजीएम समूह के शिक्षा अधिकारी के रुप में 32 विद्यालयों व तीन महाविद्यालयों का कुशल संचालन कर चुके हैं। उन्होंने सेंट थामस कालेज भिलाई में प्रशासक व फैकल्टी, डायोसीज के जनसंपर्क अधिकारी व डायोसीसन बिशप के प्रधान सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने 6 विद्यालयों व एक महाविद्यालय की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिससे विद्यार...