बोकारो, नवम्बर 29 -- हैदराबाद के तेलंगाना में जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित जूनियर नेशनल जूडो प्रतियोगिता में एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र अमन कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय व नगर का मान बढ़ाया। स्कूल के प्राचार्य फादर डॉक्टर जोशी वर्गीज ने कहा अमन कुमार ने हरियाणा, त्रिपुरा, यूपी, बिहार के खिलाड़ियों को पराजित कर यह उपलब्धि हासिल की। वह बोकारो के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में पदक हासिल किया। वह राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में स्वर्णिम सफलता अर्जित कर चुके हैं। उन्होंने इस अवसर पर अमन को सम्मानित किया। प्राचार्य समेत उप प्राचार्य राखी बनर्जी, शैक्षिक निर्देशक जॉर्ज जोसेफ, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, खेल शिक्षक मीनाक्षी कुमारी, राजीव कुमार ,मोहसिन...